Digilocker अकाउंट कैसे बनायें

Submitted by kusumsen on Thu, 08/23/2018 - 17:14

डिजिलॉकर अकाउंट कैसे बनायें

digilocker अकाउंट को बनाने के लिये निचे दिये स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले digilocker की साइट मे जायें।
  • आपना मोबाइल नंबर डालें जो आप digilocker अकाउंट मे रजिस्टर करना चाहते हैं।Enter Mobile number
  • इसके बाद OTP भरे।
    Enter Otp
  • नया यूजरनाम (यूजरनाम ३ से 50 अक्षर के बीच होना चाहिये जिसमे की अक्षर ,नंबर और विशेष वर्ण -.,-,@,_ शामिल हैं) और पासवर्ड (पासवर्ड 8 से 30 अक्षर के बीच होना चाहिये जिसमे की अक्षर ,नंबर और विशेष वर्ण #,*,$,!,@ शामिल हैं) बनायें
    username and password
  • मोबाइल app मे नया पिन बनायें।
  • अपना आधार नंबर डालें और submit बटन को दबायें (बिना आधार नंबर डालें भी आप अकाउंट बना सकती हैं )
    Aadhaar

डिजिलॉकर अकाउंट मे documents कैसे लिंक करें

सबसे पहले आपने अकाउंट को आधार से लिंक करें उसके बाद आप ही आप आपने documents लिंक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले digilocker की साइट मे जायें।
  • आपने अकाउंट मे यूजरनाम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें , आप आधार नंबर से भी आपने अकाउंट मे लॉगिन कर सकते हैं (यदि आपका अकाउंट आधार से लिंक है तो ) .
  • "Issued documents" मे क्लिक करें।
    issue documents
  • मोबाइल app मे सर्च बटन को दबायें और जो documents आपको अकाउंट से लिंक करना हैं उसे को चुनें(जैसे यदि आपको आपने पैन कार्ड अकाउंट से लिंक करना हैं तो income टैक्स department को चुनें )
  • डेस्कटॉप मे pull documents मे क्लिक करें।
    pull documents
  • Partner नाम (जैसे यदि आपको आपने पैन कार्ड अकाउंट से लिंक करना हैं तो income टैक्स department को partner नाम मे चुनें और उसका type चुनें।

    partner name

  •  

  •  
  •  
  •